चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : फ्री हिट पर हफीज ने पहली बार जड़ा छक्का, जानें ये दिलचस्प रिकॉर्ड भी...
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हसन अली 10 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 2 बार 'मैन ऑफ द मैच' भी बने हैं. ऐसा करने वाले हसन इकलौते खिलाड़ी हैं.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अबतक 12 फ्री हिट बल्लेबाजों को मिला है. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मो. हफिज इस टूर्नामेंट के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो फ्री हिट पर छक्का जड़ने में सफल रहे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अबतक कोई भी मैच 100 ओवर का नहीं खेला गया है. सभी मैच 100 ओवर के भीतर ही समाप्त हो गए.
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस धमाकेदार जीत के साथ ही पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है. आज के मैच के बाद कई दिलचस्प रिकॉर्ड उभर कर सामने आए हैं. कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिसे हर क्रिकेटप्रेमी जानना चाहेगा.
आपको बता दें कि पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान आठवीं टीम बन गई है.