चैंपियंस लीग 2021-22 में यूईएफए के टेक्निकल ऑब्जर्वर पैनल ने 'टीम ऑफ द सीजन' चुन ली है. इसमें चैंपियंस लीग के फाइनलिस्ट रियल मैड्रिड और लिवरपूल के चार-चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी और पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाड़ी शामिल हैं. रियाल मैड्रिड ने पेरिस में खेले गए फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जीता था.


इन खिलाड़ियों को मिली जगह


सीजन टीम में एक गोलकीपर के अलावा तीन फॉरवर्ड, तीन मिडफील्डर और चार डिफेंडर शामिल हैं. रियाल मैड्रिड के जिन चार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, उनमें गोलकीपर थिबॉट कोटरेइस, मिडफील्डर लुका मोड्रिक, फॉरवर्ड करीम बेंजेमा और विनिसियस जूनियर जबकि लिवरपूल के ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड, वर्जिल वैन डिज्क, एंडी रॉबर्टसन और फैबिन्हो शामिल हैं. 


इस बारे में यूईएफए ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की. बेंजेमा रियाल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं. मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्ड उस्ताद केविन डी ब्रुने, चेल्सी के एंटोनियो रुडिगर और पीएसजी के कियान म्बाप्पे गैर-मैड्रिड, गैर-लिवरपूल खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में चुना गया है.


टीम :


गोलकीपर: थिबॉट कोटरेइस (रियाल मैड्रिड)


डिफेंडर्स : ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड (लिवरपूल), एंटोनियो रुडिगर (चेल्सी), वर्जिल वैन डिज्क (लिवरपूल) और एंडी रॉबर्टसन (लिवरपूल).


मिडफील्डर: केविन डी ब्रुने (मैनचेस्टर सिटी), फैबिन्हो (लिवरपूल) और लुका मोड्रिक (रियाल मैड्रिड).


फॉरवर्ड : कियान म्बाप्पे (पेरिस सेंट-जर्मेन), करीम बेंजेमा (रियाल मैड्रिड) और विनिसियस जूनियर (रियाल मैड्रिड).


(इनपुट:एजेंसी)


यह भी पढ़ें : IND vs SA: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, IPL में किया था धमाकेदार प्रदर्शन


IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस साल ऐसा रहा प्रदर्शन