IND vs SA t20 series: दक्षिण अफ्रीका की टीम जल्द ही भारत के दौरे पर आएगी. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा. इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेगी. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), केएल राहुल (KL Rahul), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल हैं.


हार्दिक पांड्या
अपनी कप्तानी में गुजरात को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद के अलावा बल्ले से भी अपनी टीम को योगदान दिया. फाइनल में पांड्या ने राजस्थान के तीन बल्लेबाजों का विकेट झटका. उन्होंने इस सीजन 487 रन बनाए और 8 विकेट अपने नाम किए. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पांड्या से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


केएल राहुल
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. केएल ने 15 मैच में 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. ऐसे में इस सीरीज में भी केएल राहुल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


दिनेश कार्तिक
3 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में शानदार वापसी की. आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया. यही कारण था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया. आईपीएल 2022 के 16 मुकाबलों में कार्तिक ने 55.00 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. आरसीबी के लिए वह फिनिशर साबित हुए. ऐसे में अफ्रीका सीरीज में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


उमरान मलिक
अपनी स्पीड से छाप छोड़ने वाले उमरान मलिक ने आईपीएल के 15वें सीजन में घातक गेंदबाजी की. फाइनल से पहले तक उमरान मलिक के नाम सीजन की सबसे तेज गति 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड था. हालांकि, लॉकी फर्ग्यूसन ने निर्णायक मैच में 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उमरान ने इस सीजन 22 विकेट अपने नाम किए. 5/25 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अब अफ्रीका सीरीज में भी उमरान की रफ्तार का कहर देखने को मिल सकता है.


अर्शदीप सिंह
अर्शदीप ने आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार गेंदबाजी की. भले ही उन्हें ज्यादा विकेट न मिले हों पर उन्होंने डेथ ओवर्स में रन गति पर लगाम रखी. आखिरी के ओवर में उनकी सटीक गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट लेकर सीजन का अंत किया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 3/37 और इकॉनमी रेट 7.70 का रहा.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: अगले सीजन नए कप्तान के साथ उतर सकती हैं ये टीमें, इस साल बेहद खराब रहा प्रदर्शन


IPL 2022: अहमदाबाद की सड़कों पर गुजरात टाइटंस की विजयी परेड, आज मुंबई में भी होगी पार्टी