CWG 2022 Sharath Kamal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के मेडल की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है. उन्होंने लियाम पिचफोर्ड को हराया. इस तरह अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 22 हो गई है. वहीं, मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर है.


अचंता शरत कमल के इस खास उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई हस्तियों ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई संदेश दिया है. आपको बता दें कि यह अचंता का कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है.


राष्ट्रपति ने शरत को बतया स्पोर्टिंग आइकन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अचंता शरत कमल उनके गोल्ड मेडल के लिए बधाई देते हुए लिखा कि  बेहद प्रतिभाशाली और अनुभवी शरथ कमल ने इतिहास रचते हुए #CommonwealthGames में टेबल टेनिस का स्वर्ण पदक जीता. आपकी अभूतपूर्व निरंतरता आपको एक स्पोर्टिंग आइकन बनाती है. भारतीयों को खुशी है कि आपके विशेष पराक्रम के कारण हमारा तिरंगा पोडियम पर चढ़ता है. बधाई हो!



उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई
उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने भी टेबल टेनिस स्टार शरत कमल को बधाई देते हुए लिखा कि शरथ कमल ने क्या शानदार खेल दिखाया. #CWG22 में टेबल टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया है. भविष्य में और भी कई उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं.  



किरण रिजिजू ने बताया लीजेंड
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बधाई देते हुए कहा कि अचंता शरथ कमल ने भारत के लिए 22वां गोल्ड जीता, वह टूर्नामेंट में भारत के लिए अंतिम स्वर्ण लेकर आए. शरत कमल आप टेबल टेनिस के दिग्ग्ज हैं आप बहुत के लिए प्रेरणा हैं.   




यह भी पढ़ें:


CWG 2022: टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने जीता गोल्ड, लियाम पिचफोर्ड को हराया


Indian Hockey Wins Silver: भारत का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, सिल्वर से करना पड़ा संतोष