INDvSA: इतिहास रच खुश हुए विराट कोहली ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
इसके साथ ही कोहली ने कहा कि इस मैच में सिर्फ एक टीम पर सीरीज हारने का दबाव था और वह साउथ अफ्रीका थी.'
इसके साथ ही विराट ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो हमारे लिए गर्व की बात है. ऐतिहासिक जीत के पीछे पूरी टीम और मैनेजमेंट टीम का सामूहिक प्रयास है. सीरीज में 4-1 की बढ़त से हम खुश हैं.'
इतना ही नहीं विराट ने कहा, 'यह हमारा एक और संपूर्ण प्रदर्शन था, हमने बल्ले, गेंद और फील्ड तीनों क्षेत्रों में सौ फीसदी प्रदर्शन किया.'
टीम इंडिया की इस जीत से कप्तान कोहली बेहद खुश हैं, उन्होंने कहा, 'इतिहास बनाकर हम खुश हैं. सारे खिलाड़ियों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. जोहांसबर्ग में तीसरे टेस्ट के बाद से हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है. हमने अच्छा क्रिकेट खेला है.'
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पोर्ट एलिजाबेथ में बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. पांड्या के शुरुआती झटकों और टर्निंग प्वाइंट रन आउट के बाद अंत में कुलदीप यादव (57 रन पर 4 विकेट) ने चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका का पुलिंदा 201 रनों पर बांध दिया.
6 मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से शिकस्त देकर मेज़बान की धरती पर अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज कर ली है.
रोहित शर्मा की शतकीय पारी, कुलदीप की शानदार गेंदबाज़ी और हार्दिक के बेहतरीन खेल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर इतिहास रच दिया है.