किड्स जिम के बाहर स्पॉट हुए तैमूर, ये रही क्यूट तस्वीरें
आपको बता दें कि दिसंबर 2017 में तैमूर एक साल के हो गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इनाया तस्वीरों में एक दम तैमूर जैसी दिखती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के साथ उनकी बुआ सोहा अली खान की बेटी इनाया तो भी फैंस काफी पसंद करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस को तैमूर की तस्वीरों का काफी इंतजार रहता है और जैसे ही उनकी कोई तस्वीर आती है यूजर्स उसपर लाइक और कमेंट करते नहीं थकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तैमूर की एक तस्वीर ही काफी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी उन्हें कई बार घूमते देखा जा चुका है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब तैमूर नैनी के साथ घर के बाहर स्पॉट किए गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले स्टार किड हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर ने ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी और ब्लू कलर की पेंट साथ ही मैसी हेयर में वो काफी क्यूट लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान वो अपनी नैनी की गोद में थे ओर एक टक कैमरे को देख रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
क्यूटनेस को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान हाल ही में किड्स जिम के बाहर स्पॉट किए गए.