नई दिल्ली: कोरोना जांच के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत की नाक से खून बहने लगा. अब इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है और कहा है कि यह किसी भी हाल में ‘अस्वीकार्य’ है.

ट्वीट करते हुए श्रीकांत ने लिखा,''हम मैच के लिए अपना ध्यान रखते हैं और इसके लिए खून बहाने के लिए नहीं आए हैं. हालांकि यहां पहुंचने के बाद मेरे चार परीक्षण किए गए और मैं यह नहीं कह सकता कि इनमें किसी का भी अनुभव अच्छा रहा. यह अस्वीकार्य है.''

इस पूरे मामले पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कहा कि एक चिकित्सक श्रीकांत का उपचार कर रहा है. अब सबको चिकित्सा संबंधी स्पष्टीकरण का इंतजार है. आपको जानकारी दे दें कि स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का चौथी बार परीक्षण किया गया था.

थाईलैंड ओपन में सभी खिलाड़ी बायो बबल में हैं. इस दौरान उन्हें लगातार अपना कोरोना टेस्ट कराना है. टूर्नामेंट 12 तारीख से शुरू हुआ. इससे पहले सभी खिलाड़ी क्वारंटीन में थे.