IPL 12: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व की सबसे अमीर लीग में से एक है, लेकिन फिर भी इसे प्रमोशन की जरूरत पड़ती है. आईपीएल के 12वें सीजन के प्रचार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अलग से 50 करोड़ रुपये रखे थे.


बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए बजट के लिए विज्ञापनों के लिए कुल 50 करोड़ की राशि रखी थी. 2018 में भी BCCI ने 11वें सीजन के प्रमोशन के लिए इतनी ही रुपये रिजर्व रखे थे.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रमोशन की गतिविधियों की रणनीति के बारे में कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले और नॉकआउट दौर के दौरान प्रमोशन की जरूरत पड़ती है.


उन्होंने कहा, "यह आमरतौर पर दो चरण में किया जाता है. 80 फीसदी टूर्नामेंट के पहले महीने में और बाकी प्लेऑफ से पहले. आप जो अखबारों में विज्ञापन देखते हैं और रोड़ की साइड में जो होर्डिग देखते हैं वो इसी प्रक्रिया का हिस्सा है."


BCCI के अधिकारी ने आगे कहा, "टीवी पर वो जो करते है वो उनका पहलू है. हम फैंस तक टीवी के जरिए नहीं पहुंचना चाहते. साथ ही हमारा लक्ष्य टियर-2 शहरों तक पहुंचने का है क्योंकि मेट्रो शहर के लोग पहले से ही जागरूक रहते हैं. अन्य शहरों में जो रहते हैं उन तक पहुंचना भी जरूरी है."