Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMICBSE 12वीं रिजल्टः विराज जिंदल ने किया दिल्ली रीजन में टॉप, अमेरिका में करना चाहते हैं पढ़ाई
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 May 2019 04:47 PM (IST)
विराज का कहना है की अपनी आगे की पढ़ाई इकोनॉमिक्स और मैथ के लिए अमेरिका जाकर करने चाहते हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है. इस बार दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट में वसंत वैली स्कूल से विराज जिंदल ने दिल्ली में टॉप किया है. विराज जिंदल इस रिजल्ट के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस रिजल्ट का श्रेय अपने परिवार और टीचर और स्कूल को दिया है. विराज का कहना है की अपनी आगे की पढ़ाई इकोनॉमिक्स और मैथ के लिए अमेरिका जाकर करने चाहते हैं. विराज ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने इतने अच्छे नंबर लाए. विराज ने कहा, ''मैं इसके लिए पेरेंट्स के साथ टीचर को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि इन्होंने मेरी बहुत हेल्प की है. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं इतने नंबर ला सकता हूं. इसका श्रेय मैं टीचर और माता पिता को देना चाहता हूं और उन फ्रेंड्स को भी देना चाहता जो मेरे साथ हैं.'' वसंत वैली स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि विराज शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा, ''विराज सब कुछ करता था, स्कूल मैं पढ़ाई और दूसरे एक्टिविटीज में भी भाग लेता था और शुरू से ही यहां पढ़ाई कर रहा है.'' बता दें गाजियाबाद की रहने वाली हंसिका शुक्ला ने इस बार सीबीएसई 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. हंसिका के साइकोलॉजी, इतिहास, म्यूजिक वोकल और पॉलिटिकल सब्जेक्ट में 100 में 100 नंबर आए हैं. हंसिका को अंग्रेजी में 99 नंबर आए हैं. इस बार सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 31,14,821 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड किया था. इसमें से 13 लाख छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा देने वालों में लड़कों की संख्या सात लाख से अधिक और लड़कियों की संख्या पांच लाख से अधिक है. पिछली बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 83 फीसदी छात्र पास हुए थे.