Bayern Munich On Virat Kohli: विराट कोहली को दुनिया के मशहूर एथलीट्स में शामिल किया जाता है. जिन देशों में क्रिकेट का ज़्यादा चलन नहीं हैं, वहां भी लोग विराट कोहली को जानते हैं. खेल जगत में अक्सर फुटबॉल और क्रिकेट को तोला जाता है. इसमें कोई शक नहीं कि फुटबॉल दुनियाभर में सबसे ज़्यादा खेला और देखा जाने वाले खेल है. लेकिन विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेट को दिन प्रतिदिन अलग ऊंचाइयां दे रहे हैं. 


अब जर्मनी के मशहूर फुटबॉल क्लब 'बायर्न म्यूनिख' ने किंग कोहली को अपने दिग्गज कप्तान और गोलकीपर मैनुअल नेउर से तोला है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने सवाल करते हुए लिखा, "अलग-अलग खेलों के दो एथलीट के नाम बताइए जो एक दूसरे के क्रॉस स्पोर्ट्स बराबर हैं."


सोशल मीडिया यूज़र को रिप्लाई करते हुए बायर्न म्यूनिख ने फुटबॉल का आइकन बनाकर मैनुअल नेउर और क्रिकेट का आइकन बनाकर विराट कोहली का नाम लिखा. क्लब ने दोनों ही दिग्गजों के आगे गोट (Greastest of all time) का इमोजी भी लगाया. 






इंस्टाग्राम पर है विराट की तगड़ी फैन फॉलोइंग


बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट हैं. भारतीय क्रिकेटर सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी से पीछे हैं. मौजूदा वक़्त में इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को 266 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. 


क्रिकेट से दूर चल रहे हैं विराट 


विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने, जिसके चलते वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. गौरतलब है कि कोहली के घर बेबी बॉय ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने 'अकाय' रखा है. अब आईपीएल 2024 के ज़रिए कोहली की क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में बुमराह की हो सकती है वापसी, जानें किसे दिया जाएगा ब्रेक