ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अंजिक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल.
भारतीय टीम का चौथा मुकाबला, 28 सितंबर को चौथा वनडे बैंगलोर में खेला जाएहा. जबकि एक अक्तूबर को पांचवें वनडे मैच में दोनों टीमें नागपुर में भिड़ेंगी.
जबकि 3 में से दो मुकाबलों में अर्धशतक जमाकर बेहतरीन फॉर्म का परिचय दे चुके अजिंक्ये रहाणे टीम के साथ बने रहेंगे.
पारिवारिक कारणों से पहले टीन वनडे टीम से बाहर रहे शिखर धवन आखिरी दोनों मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
रविन्द्र जडेजा के साथ ही आर अश्विन को भी आराम देने की बात कहकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से बाहर रखा गया है.
चेन्नई में सीरीज की शुरुआत से पहले ही अक्षर पटेल के टखने में चोट लग गई थी, इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी. लेकिन रविन्द्र जडेजा को पहले तीनों वनडे मुकाबलों में से एक में भी मौका नहीं मिला.
सीरीज़ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने रविंद्र जडेजा को बाहर करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर लिया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के पहले तीनों मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है. बीती रात रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है.