तूफानी शतक लगाने के बाद डीविलियर्स ने खोला सीक्रेट!
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 11:43 AM (IST)
1
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आरसीबी ने गुजरात लॉयंस पर रिकॉर्ड 144 रनों से जीत दर्ज की.
2
कल खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बाद उन्होनें अपनी पारी को लेकर एक सीक्रेट भी खोला.
3
अपनी इस पारी में डीविलियर्स नें 55 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और 12 छक्के लगाए लेकिन इन सबके पीछे सबसे बड़ा हाथ किसका था ये खुलासा मैच के बाद खुद एबी ने किया.
4
एबी डीविलियर्स की इस बेहतरीन पारी को देखने के लिए कल उनकी पत्नी 'डेनिएल स्वॉर्ट' भी मैदान पर मौजूद थी. एबी डिविलियर्स ने अपनी इस बेहतरीन पारी का राज़ खोला
5
एबी डीविलियर्स ने अपने इस बेहतरीन पारी का राज़ खोलते हुए बताया की इस पारी सफलता के पिछे मेरी पत्नी है.