जकार्ता: भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रविवार को 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. अपूर्वी और रवि की भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए.

इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया. मंगोलिया की टीम 832.1 अंकों के साथ तीसरे और चीन 831.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. 829.8 अंकों के साथ ताइवान को पांचवां स्थान हासिल हुआ.

अपूर्वी ने क्वालिफिकेशन में कुल 415.3 अंक हासिल किए. वहीं रवि ने 420.0 अंक अपने नाम किए. दोनों ने कुल 835.3 अंक हासिल कर फाइनल में कदम रखा है.