टोंगा: दुनिया के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट फिजी के टोंगा द्वीप में भारतीय समयानुसार तड़के 6.07 बजे भूकंप का एक तगड़ा झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.2 दर्ज की गई. इसका केंद्र प्रशांत महासागर में जमीन से करीब 580 किलोमीटर नीचे था. भूकंप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.





अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 580 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने उपलब्ध आंकड़ों के हवाले से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है और इससे हवाई में भी कोई खतरा नहीं है.

पहले भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई जो बाद में बढ़कर 8.2 हो गई. अगर भूकंप का क्रेद्र गहरा नहीं होता तो ये भीषण तबाही का कारण बन सकता था. जीएनएस विज्ञान के प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी से 580 किमी नीचे था. उनका कहना है कि अबतक इतनी गहराई वाले केवल चार भूकंप आए हैं.