Asian Games 2023 Day 4: टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल्स, पांचवें दिन भी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद

Asian Games 2023 Day 4: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में चौथे दिन तक कुल 22 मेडल जीते. टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल हो गए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Sep 2023 10:46 PM
Asian Games 2023: भारत ने चौथे दिन तक जीते कुल 22 मेडल

एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के लिए चौथा दिन भी अच्छा रहा. उसके पास अब कुल 22 मेडल हो चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत को निशानेबाजी, महिला क्रिकेट और घुड़सवारी में गोल्ड मेडल मिला है. ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सोना जीता. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता. सिफ्त  कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला) में गोल्ड मेडल जीता.


भारत के कुल 22 : 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज


गोल्ड मेडल -



  • ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड

  • महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड

  • घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड

  • मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  

  • सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल


भारत के सिल्वर मेडल -



  • ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर

  • अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

  • नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर

  • मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर

  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर

  • सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल

  • मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम - (रोइंग): सिल्वर


भारत के ब्रॉन्ज मेडल -



  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज

  • रमिता जिंदल- विमेंस 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज

  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज

  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

  • इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज

  • आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (विमेंस): ब्रॉन्ज

  • अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  

  •  व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंग (ILCA7): ILCA7

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया को पाकिस्तान ने हराया

पाकिस्तान ने स्क्वैश में भारत को हरा दिया है. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. यह टीम इवेंट का मुकाबला था.

Asian Games 2023 Live: बोपन्ना-भोसले क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. बोपन्ना और भोसले ने जापान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया.

Asian Games 2023 Live: रैना-भांबरी तीसरे राउंड से हारकर बाहर

अंकिता रैना और यूकी भांबरी टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड से बाहर हो गए हैं. अंकिता-भांबरी को फिलीपींस की जोड़ी ने हराया. 

Asian Games 2023 Live: रोशिबिना ने वुशु के फाइनल में बनाई जगह

वुशु में भारत के लिए रोशिबिना नाओरेम देवी ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. रोशिबिना ने वियतनाम की खिलाड़ी को हराया है.





Asian Games 2023 Live: भारत का एक और मेडल हुआ पक्का

भारत के लिए टेनिस से अच्छी खबर है. रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी ने मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. 

Asian Games 2023 Live: क्वार्टर फाइनल में पहुंची निकहत जरीन

निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में विमेंस के 50 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कोरियाई बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.





Asian Games 2023 Live: मनिका-साथियान ने टेबल टेनिस में दर्ज की जीत

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और साथियान ने मिक्स्ड डबल्स के राउंड 16 में जगह बना ली है. इस भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड की टेबल टेनिस जोड़ी को हराया है.





Asian Games 2023 Live: फाइनल में पहुंचे भारतीय घुड़सवार

भारतीय घुड़सवार हृदय छेडा और अंशु अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. इन दोनों ने इंडीविजुअल इवेंट में कमाल दिखाया है. भारत की घुड़सवारी टीम ने मंगलवार को गोल्ड मेडल जीता था.

Asian Games 2023 Live: टेनिस में अंकिता को करना पड़ा हार का सामना

भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें हरुका काजी ने 6-3, 4-6, 4-6 से हराया. इससे पहले सुमित नागल को भी हार का सामना करना पड़ा था. भारत को टेनिस के सिंगल्स मुकाबलों में एक भी मेडल नहीं मिला.

Asian Games 2023 Live: भारत के बेकहम ट्रैक साइकिलिंग के क्वालीफायर में पहुंचे

भारत के डेविड बेकहम ट्रैक साइकिलिंग के क्वालीफायर में पहुंच गए हैं. क्वालीफायर का गुरुवार को आयोजन होगा. वहीं भारत के रोनाल्डो सिंह 1/16 रेपेचेज राउंड से बाहर हो गए हैं. 

Asian Games 2023 Day 4 Live: शूटिंग में एक और मेडल

भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला है. स्कीट में अनंतजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. भारत के लिए सुबह से ही शूटिंग में मेडल बरस रहे हैं.

Asian Games 2023 Day 4 Live: ईशा सिंह को सिल्वर मेडल

18 साल की ईशा सिंह ने इतिहास रच दिया है. 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. भारत के लिए शूटिंग में आज मेडल पर मेडल आ रहे हैं. मनु भाकर हालांकि इस इवेंट में मेडल जीतने से चूक गईं.

Asian Games 2023 Day 4 Live: महिला हॉकी टीम की शानदार जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 13-0 से हराया. भारत की सिंगापुर के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से 10 अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए.

Asian Games 2023 Day 4 Live: सेलिंग में भारत को ब्रॉन्ज

भारत को शूटिंग के अलावा अब सेलिंग में मेडल मिला है. विष्णु सरवनन ने मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत के लिए दिन का छठा मेडल है. इससे पहले शूटिंग में दो गोल्ड समेत पांच मेडल हासिल हुए.

Asian Games 2023 Day 4 Live: स्कीट शूटिंग में भारत को ब्रॉन्ज

स्कीट शूटिंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मेन्स टीम इवेंट में भारत को यह मेडल हासिल हुआ. भारत के लिए दिन का पांचवां मेडल है. अंगद वीर सिंह बाजवा, अंनतजीत सिंह और गुरजोत सिंह ने भारत की टीम ने भारत को यह मेडल दिलाया है.

Asian Games 2023 Day 4 Live: भारत के खाते में आ चुके हैं 5 गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत अब तक 5 गोल्ड मेडल जीत चुका है. बुधवार को शूटिंग में दो गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं. भारत ने बुधवार को चार मेडल हासिल किए. इसके साथ ही भारत के पास कुल 18 मेडल हो चुके हैं. इसमें पांच गोल्ड के अलावा 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Asian Games 2023 Day 4 Live: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड

50 मीटर राइफल इवेंट में भारत की सिफ्ट कौर ने कमाल कर दिया है. सिफ्ट कौर ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. सिल्वर मेडल चीन के खाते में गया. भारत की आशी इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही हैं. भारत बुधवार को शूटिंग में दो गोल्ड समेत चार मेडल हासिल कर चुका है. शूटिंग में भारत के सुनहरे दिन वापस आ रहे हैं.

Asian Games 2023 Day 4 Live: शूटिंग में भारत को गोल्ड

25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल मिल गया है. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है. भारत के लिए बुधवार को शूटिंग में आने वाला यह दूसरा मेडल है. भारत के हिस्से में अब 4 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. अगर भारत का शूटिंग में शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो पदक तालिका में टॉप 5 का सफर मुश्किल नहीं होगा.

Asian Games 2023 Day 4 Live: भारत को मिला 15वां मेडल

एशियन गेम्स में भारत को 15वां मेडल मिल चुका है. शूटिंग में सिल्वर मेडल के जरिए भारत की मेडल संख्या 15 तक पहुंची. भारत को अब तक तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए हैं.

Asian Games 2023 Day 4 Live: शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल मिला

सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी ने कमाल कर दिया है. भारत को 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. भारत ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया. चीन के हिस्से गोल्ड मेडल आया है.

Asian Games 2023 Day 4 Live: 50 मीटर राइफल में मिल सकता है सिल्वर

50 मीटर राइफल इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल मिल सकता है. भारत फिलहाल दूसरे नंबर पर बना हुआ है. भारत को चौथे दिन का पहला मेडल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

Asian Games 2023 Day 4 Live: शूटिंग में अच्छी शुरुआत

भारत की शूटिंग में मेडल की उम्मीद बढ़ती नज़र आ रही है. 25 मीटर पिस्टल इवेंट के रेपिड राउंड में ईशा सिंह ने 292 का स्कोर हासिल किया. ईशा सिंह अगले राउंड में हैं. अगर मनु भाकर भी अगले राउंड में अच्छा परफॉर्म करती हैं तो भारत के हिस्से दो मेडल आ सकते हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको एशियन गेम्स के चौथे दिन का हाल मुहैया करवाएंगे. एशियन गेम्स की पल पल की अपडेट्स हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

घुड़सवारी में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम एशियन गेम्स के चौथे दिन अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. भारत अब तक तीन गोल्ड के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है. चौथे दिन भारत की कोशिश टॉप 5 में एंट्री हासिल करने की होगी. बुधवार को एशियन गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद शूटिंग टीम के साथ रहने वाली हैं. शूटिंग में बुधवार को भारत की मेन्स और वीमेंस दोनों ही टीमें मैदान में होंगी. 


भारत की स्टार मनु भाकर और ईशा सिंह बुधवार को अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे. इन दोनों से ही भारत को एशियन गेम्स में मेडल जीतने की उम्मीद है. भारतीय वीमेंस शूटिंग टीम 25 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर इवेंट में मेडल पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.


फुटबॉल में भी सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम बुधवार को मैदान में होगी. भारत के सामने सऊदी अरब की चुनौती होगी. हालांकि यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होने वाला है. भारत ने एशियन गेम्स में ड्रॉ के साथ आगाज किया. पिछले मुकाबले में भारत की टक्कर म्यानमार के साथ थी. यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. अब राउंड 16 के मुकाबले में भारत की टक्कर सऊदी अरब के साथ होने जा रही है.


भारत वीमेंस हॉकी टीम भी बुधवार को मैदान में दिखाई देगी. भारत की टक्कर सिंगापुर के साथ है. पुरुष टीम ने मंगलवार को सिंगापुर को 16-1 से मात दी. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम से भारतीय फैंस को ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी. हॉकी टीम का मुकाबला सुबह 10.15 शुरू होगा.


इसके अलावा बुधवार को भारतीय वुशू खिलाड़ी रोशिबीना देवी मैदान पर उतरेंगी. बॉक्सिंग में शिवा थापा और संजीत रिंग में होंगे. शिवा थापा का मुकाबला दोपहर 1.15 बजे शुरू होगा.


साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट और महिलाओं की कीरिन (पदक राउंड के लिए क्वालीफाइंग, सुबह 7.30 बजे से)


स्क्वैश (पूल स्टेज): महिला टीम बनाम नेपाल (सुबह 7:30 बजे) और बनाम मकाओ (दोपहर 2:00 बजे); पुरुष टीम बनाम कुवैत (सुबह 7.30 बजे) और बनाम पाकिस्तान (शाम 4:30 बजे)


तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): श्रीहरि नटराज, तनिष मैथ्यू, लाइनेशा, माना पटेल


टेबल टेनिस (शुरुआती दौर): हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन, मानुष शाह/मानव ठक्कर (दोपहर 1:30 बजे से)


महिला हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग (शाम 4:30 बजे)


महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम 5:30 बजे)


महिला 3×3 बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (शाम 4:55 बजे)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.