इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के मनजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 800 मीटर रेस इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. यह भारत का दिन का पहला और कुल 9वां गोल्ड मेडल है. रेस को पूरा करने के लिए मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय लिया, तो वहीं जॉनसन ने एक मिनट 46.35 सेकेंड में रेस पूरी की.

1962 के बाद पहली बार हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स की इस इवेंट में गोल्ड और सिल्वर दोनों अपने नाम किए. इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल कतर के अब्दुला अबु बकर के नाम रहा जिन्होंने एक मिनट 46.38 सेकेंड में रेस पूरी करने में कामयाब रहे.

मनजीत अंतिम 200 मीटर तक पांचवें स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने चतुराई से अपनी रफ्तार बढ़ाई और जिनसन तथा अबु को पछाड़ स्वर्ण अपने नाम किया.

मनजीत के गोल्ड के साथ भारत पदक तालिका में 9वें से 8वें पायदान पर पहुंच गया है. भारत के खाते में 9 गोल्ड, 17 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं. 93 गोल्ड के साथ कुल 201 मेडल लेकर चीन पहले पायदान पर बना हुआ है.