पटना: एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार कटघरे में हैं. सोमवार को सहरसा में दिनदहाड़े मनचलों ने स्कूल जाती लड़की से छेड़खानी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. क्या लोगों में कानून व्यवस्था का डर खत्म हो गया है, ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं. लड़की मनचलों से छोड़ देने के लिए भी गिड़गिड़ाई लेकिन उसकी एक नहीं सुनी. यही नहीं जिसने लड़की को बचाने की कोशिश की तो इन लोगों ने उसके साथ भी बदसलूकी की. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है.

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ''नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है. लूट, अपहरण, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की ख़ौफनाक वारदातों के बावजूद किसी अधिकारी पर कारवाई तो दूर उसका ट्रान्स्फ़र भी नहीं हुआ. सीएम कैसे करेंगे क्योंकि RCP Tax के तहत करोड़ो की खुली बोली लगाकर पोस्टिंग जो की थी. जिसने टैक्स दिया वह क्यों सुनेगा?''

अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है. नालंदा, गया, मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, रोहतास, सासाराम, आरा के बाद अब सहरसा का वीडियो वायरल हो रहा है. मुज़फ़्फ़रपुर व पटना शेल्टर होम में तो महापाप हुआ. चाचा, नींद से जागिये.''

बता दें कि बिहार में लड़कियों से छेड़खानी और उसके बाद वीडियो वायरल किये जाने का यह पहला मामला नहीं है. 26 अगस्त को ही गया में कुछ लोगों ने एक युवक-युवती को पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी की. भीड़ 'मजनूगिरी निकालने' की बात करते हुए मारपीट की. लोग इस दौरान वीडियो बनाते रहे.

पहले छेड़खानी और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल किये जाने का पैटर्न जहानाबाद से शुरू हुआ था. जहां 29 अप्रैल जहानाबाद को कुछ युवकों ने एक लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी की. लड़की बचाव के लिए भैया छोड़ दो- भैया छोड़ दो चिल्लाती रही, लेकिन वे नहीं माने. इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में कुछ मनचलों ने लड़की से छेड़खानी की. 10 जुलाई को नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.