Asian Cup 2022 Table Tennis Manika Batra: भारत की टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू को 4-3 से हराया. मनिका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने महिला एकल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की. 


मनिका ने विश्व की 23वें नंबर की रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू पर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने उसे 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से हराया. मनिका इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गईं. उनको लेकर ट्विटर पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मनिका इससे पहले भी कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन कर चुकी हैं. मनिका ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था. मनिका सेमीफाइनल में कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी.


गौरतलब है कि मनिका कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में विमेन्स टीम और सिंगल्स के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही उन्होंने 2018 में विमेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. मनिका ने एशियन गेम्स 2018 में भी मेडल जीता था. उन्होंने जकार्ता में आयोजित हुए टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वे साउथ एसियन गेम्स में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'