नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप के दम पर पूरी दुनिया को एक जगह लाकर खड़ा कर दिया है जहां कोई अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसें में सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपने अपने घरों में बंद हैं और लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बात कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन भी ट्विटर पर एक्टिव हैं और फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन कर रहे हैं. ऐसे में फैंस ने उनसे पूछा कि उनका सबसे फेवरेट टेस्ट मैच कौन सा था और कौन सा खिलाड़ी उन्हें नर्वस बनाता है?


अश्विन ने कहा कि वह 2001 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा होना पसंद करते और वही उनका फेवरेट टेस्ट था.


अश्विन ने इस मैच को सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बताया है. भारत ने फॉलोऑन के बाद भी आस्ट्रेलिया को मात दी थी. अश्विन से एक प्रशंसक ने पूछा कि अगर उन्हें एक क्विज टीम बनानी होगी तो वो किन्हें चुनेंगे इस पर अश्विन ने कहा, "सचिन पाजी, चेतेश्वर पुजारा और जहीर खान."


अश्विन ने नर्वस वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के साथ उनकी पहली मीटिंग में वो काफी नर्वस हो गए थे. वहीं अश्विन ने ये भी कहा कि हेडन को छोले बहुत पसंद हैं. अश्विन ने लॉकडाउन में रह रहे लोगों को मैसेज भी दिया और कहा कि सभी अपना ख्याल रखें और लॉकडाउन के दौरान छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढे.