राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ साल तक रहने के बाद, इस साल अजिंक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलेंगे. 2008 के चैंपियंस ने लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के बदले अजिंक्य रहाणे को दिल्ली में लेने फैसला किया. जबकि अनुभवी खिलाड़ी फ्रैंचाइजी के लिए फिनिशर की भूमिका में दिखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बजाय पारी की शुरूआत करने में ज्यादा मजा आता है.


आगामी सीज़न के लिए, दिल्ली कैपिटल्स के पास बल्लेबाजी के मोर्चे पर कई विकल्प हैं. उनके पास अजिंक्य रहाणे के अलावा पारी की शुरूआत के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय के रूप में विकल्प हैं. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटिमर और ऋषभ पंत मिडल में हैं जो फिनिशर के रूप में भी हैं. ऐसे में रहाणे के लिए ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि वो कहां बल्लेबाजी करेंगे.


अजिंक्य रहाणे के रूप में, उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं है और कहा गया है कि जब वे अपने अभ्यास सत्र में उतरेंगे, तब उनसे बात की जाएगी. रहाणे ने कहा कि वो हर ऑप्शन के लिए तैयार हैं. वहीं वो नंबर 5 या 6 पर भी खेल सकते हैं. आईपीएल में रहाणे का औसत दो शतकों के साथ 35.79 का है.


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और दिल्ली के कोच गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में टीम में शामिल हुए और रहाणे ने कहा कि उनके साथ वो अपने गेम को एक अलग स्तर पर लेकर जा सकते हैं. रहाणे ने कहा कि वो दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.