नई दिल्ली: देश की जानीमानी महिला फुटबॉलर अदिति चौहान किसी भी तरह की मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपने खेल और प्रतिभा से देश ही नहीं दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. भारत की अदिति चौहान इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गई हैं.



भारत की इस बेटी ने दुनिया में देश का नाम रौशन किया है. अदिति चौहान देश की पहली ऐसी महिला फुटबॉलर बन गई हैं जिन्हें लंदन के क्लब से खेलने का मौका मिला है. अदिति अब विदेश के अनुभव लेकर भारत में फुटबॉल का भविष्य संवारना चाहती हैं .

फुटब़ॉल को उंगली पर नचाती भारत की बेटी अदिति लंदन के जाने माने वेस्ट हैम यूनाइटेड क्लब की ओर से खेलने वाली पहली फुटबॉलर हैं. अदिति बतौर गोलकीपर इस क्लब के लिए खेलीं और अवॉर्ड भी जीता. अदिति 6 साल तक भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं. अब अदिति भारत में महिला फुटबॉल का भविष्य सुधारना चाहती हैं.

मूल रूप से यूपी की रहने वाली अदिति ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री ली है. फुटबॉल के साथ-साथ वो बास्केटबॉल और कराटे की भी प्लेयर रह चुकी हैं.

अदिति ने पिछले साल ही कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए द एशियन फुटबॉल अवॉर्ड अपने नाम किया था. अब अदिति को देश की बाकी बेटियों से उम्मीद है कि वो भी भारत का नाम रोशन करेंगी.