नई दिल्ली: मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मैच में जिस तरह मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही थी उसी तरह मैदान के बाहर भी दिग्गजों की जंग जारी थी.
मुकाबले में जैसे-जैसे इंग्लैंड ने शिकंजा कसना शुरू किया, वैसे-वैसे दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी भी उलझते नजर आए. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट थे. दोनों के बीच ट्विटर वार की शुरुआत माइकल वॉन के एक ट्वीट से हुई, जिसका गिलक्रिस्ट ने तीखा जवाब दिया.
दरअसल जब मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज विकेट निकालने में असफल हो रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाज डटकर खेल रहे थे तो वॉन ने ट्वीट किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक पर तंज कसते हुए उन्हें नंगे पांव गेंदबाजी करने की सलाह दे डाली.
उनके इसी ट्वीट का जवाब गिलक्रिस्ट ने बड़े तीखे अंदाज में दिया और उन्हें इडियट (Idiot) कह दिया. इसके बाद भी माइकल वॉन चुप नहीं हुए, उन्होंने एक और उन्होंने एक और ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिल्ली उड़ाई.
वॉन ने दूसरे अटैक का गिल्ली ने भी खूब जवाब दिया.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय द्वारा अंपायर से बहस करने को लेकर मिली सजा पर तंज कसते हुए कहा, ' वेरी गुड कैप्टन (माइकल वॉन), मैं आशा करता हूं संडे को आप ओपनिंग करने के लिए उपलब्ध होंगे, क्योंकि जेसन रॉय नहीं खेल पाएंगे.'
बता दें कि कल खेले गए सेमीफानल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 32.1 ओवरों में 2 विकेट पर ही हासिल कर लिया. अब रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में विश्वकप 2019 का फाइनल खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी देखें