Ideas of India: ABP Ideas of India के समिट के पहले दिन The Sporting Nation के सेशन में भारत को 1983 में पहली बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ज़फर इकबाल और टेनिस के दिग्गज रहे लिएंडर पेस ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भारत की पहली और एकमात्र एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने एथलेटिक्स ट्रेनिंग, 2003 पेरिस और अपने ट्रेनिंग देने के बारे में बात की. 


उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स दुनिया का सबसे कठिन इवेंट है. ये कितना कठिन है, हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. पूरी दुनिया सिर्फ तीन मेडल के लिए लड़ती है. और पोडियन तक पहुंचना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. वहीं 2003 पेरिस ओलंपिक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं मेडल लाऊंगी. हालांकि, मुझे उम्मीद थी. मैं कहूंगी कि ये सिर्फ बॉबी की वजह से संभव हुआ. बिना उसके सपोर्ट के ये संभव नहीं था. 


उन्होंने आगे कहा कि 2004 एथेंस ओलंपिक में मुझसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मैं पूरी तरह फिट नहीं थी. तब मैं काफी भावुक हो गई थी. वहीं अपने फाउंडेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी अकादमी अंजू बॉबी फाउंडेशन 16 बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है. अंजू ने आगे कहा कि युवा शैली सिंह भी वहीं ट्रेनिंग कर रही है. वह जूनियर लेवल में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है.  


2024 में फिर मिलेगा मेडल 


उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि 2024 और 2028 में हम पोडियम फिनिश करेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरी अकादमी का कोई खिलाड़ी मेडल जीतेगा. मैं अभी भी अपने सपनों का पीछा कर रही हूं. मैं महिला एथलीट्स को विश्व स्तर पर काफी आगे लेकर जाना चाहती हूं. एथलेटिक्स या फिर किसी भी स्पोर्ट में ओलंपिक में मेडल लाना काफी खास होता है. उन्होंने आगे कहा कि महिला एथलीट बहुत बड़ी फाइटर होती हैं. 2024 में हम और मेडल की उम्मीद कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ें ABP Ideas of India: कोई भी कंपनी अपने पिछली उपलब्धियों के दम पर आगे नहीं बढ़ सकती, बोले इमामी के हर्षवर्धन अग्रवाल


ये भी पढ़ें Cryptocurrency Update: सरकार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर टैक्स प्रावधान को करने जा रही सख्त, वित्त विधेयक 2022 में रखा ये संशोधन प्रस्ताव