हर महीने जमा करें बस इतने रुपये तो पांच साल में मिल जाएंगे 20 लाख, दमदार है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने की वजह है सुरक्षा और गारंटी वाला रिटर्न. अगर आप भी सुरक्षित निवेश चाहते हैं और कम वक्त में ज्यादा रिटर्न लेना चाहते हैं तो आपके लिए हम लाए हैं शानदार स्कीम.
पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रिकरिंग डिपॉजिट RD इन दिनों काफी चर्चा में है. कम वक्त में अच्छे रिटर्न के लिए यह स्कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है.
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि 5 साल में पैसों का क्या गणित रहेगा तो वो भी समझ लीजिए. गणित के हिसाब से आपको हर महीने 28,100 रुपये पोस्ट ऑफिस की RD में निवेश करने होंगे. इस तरह पांच सालों में आपका कुल निवेश 16 लाख 86 हजार रुपये हो जाएगा.
अब आपने जो राशि निवेश की है उस पर आपको 6.7 प्रतिशत की दर के साथ ब्याज मिलेगा. पांच सालों में आपका ब्याज लगभग 3 लाख 19 हजार 382 रुपये हो जाएगा.
इस हिसाब से पांच साल की मैच्योरिटी के बाद आपको 20,05,382 रुपये मिलेंगे. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस स्कीम भारत सरकार से समर्थित होती है, इसलिए आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
यह स्कीम इसलिए भी बेहतर है क्योंकि आपको पहले से ही पता होता है कि 5 साल बाद आपको कितना पैसा मिलेगा. आप किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर आसानी से आरडी खाता खोल सकते हैं.