RJ महविश और युजवेंद्र चहल की इस तरह शुरू हुई थी बात, नहीं होगा यकीन; गर्लफ्रेंड ने बताई सच्चाई
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश इस समय चर्चा में हैं. दोनों के डेटिंग की अफवाह लंबे समय से उड़ रही है. लेकिन इन दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत कैसे हुई थी. इस बात का खुलासा महविश ने अब किया है.
महविश चहल पर सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटा रही हैं. उन्होंने चहल के साथ फोटो भी शेयर की थी. साथ ही में चहल की तारीफ करते हुए उन्हें ‘टैलेंटेड मैन’ भी बोला था.
चहल आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान महविश पंजाब को सपोर्ट करने के लिए मैदान में जा रही हैं. हाल ही में महविश को चहल के साथ पंजाब की टीम बस में ट्रैवल करते देखा गया था.
अब महविश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो चहल का बिना नाम लिए कह रही हैं कि एक बंदा है जो मुझे मैसेज कर कहता है म्याऊं...म्याऊं मैं आपको बहुत पसंद करता हूं.
महविश ने बताया कि जब वो दोस्तों के साथ हाउस पार्टी करती हैं तो इस वॉयस नोट को सुनकर खूब हंसते हैं. उन्होंने बताया कि उस आदमी का म्याऊं करते हुए कभी भी मैसेज आ जाता है.
महविश ने इस इंटरव्यू में चहल का नाम तो नहीं लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को मानना है कि महविश चहल की ही बात कर रही हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह किसी को नहीं पता है.