इस योजना में 15 लाख तक कर सकते हैं निवेश, पांच साल में मिल जाएगा इतना पैसा
ऐसे में अगर किसी बचत योजना में आपने सही समय पर इन्वेस्ट कर दिया. तो जरूरत के समय पर आपको दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ते हैं.
ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक योजना है. जिसमें 15 लाख इन्वेस्ट करने के बाद 5 साल में आपको तगड़ा रिटर्न मिल जाएगा.
इस योजना का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट. इस योजना में इन्वेस्टमेंट करने की न्यूनतम राशि हजार रुपये है. तो वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक से अधिक व्यक्ति मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं. इस योजना की अवधि पांच साल की होती है. इसमें 7.7 की ब्याज दर से ब्याज मिलता है.
यानी आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में 15 लाख रुपये पांच साल के लिए जमा करते हैं. तो 7.7 की सालाना ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 22,04,145 रुपये मिलेंगे.
इसमेें 22,04,145 रुपयों में 7,04,145 रुपये आपको सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे. बचत के लिए यह एक बेहद अच्छी योजना है.