बेटी की शादी पर उसे एक करोड़ रुपये गिफ्ट कर सकते हैं आप, पैदा होते ही बस करना होगा ये काम
जैसे कि एक करोड़ रुपये तो फिर इसके लिए आपको बेटी के पैदा होते ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप सही जगह बेटी के भविष्य के लिए निवेश करते हैं तो उसकी शादी तक आप 1 करोड़ के आसपास रूपये जमा कर सकते हैं.
इसके लिए आप सरकार की भरोसेमंद योजना सुकन्या समृद्धि योजना का सहारा ले सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. जो खासतौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है. इसमें आप बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक उसका अकाउंट खुलवा सकते हैं.
इस योजना में मिलने वाला ब्याज PPF से भी ज्यादा होता है. तो साथ ही यह पूरी तरह टैक्स फ्री भी होता है. जिससे आपकी सेविंग सेफ भी रहती है और बढ़ती भी है.अगर आप बेटी के जन्म के साथ ही इस योजना में निवेश शुरू करते हैं और हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं.
तो यह रकम 15 साल तक जमा करनी होती है. इसके बाद 21 साल पूरे होने पर 8.2 प्रतिशत की वर्तमान ब्याज दर से मैच्योरिटी पर आपको करीब 70 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक की राशि मिल सकती है. इस रकम को आप बेटी की शादी पर उसे दे सकते हैं. जो कि उसके भविष्य को संवारने में काम आएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों ही टैक्स फ्री होते हैं. आपको यह सुविधा बहुत कम योजनाओं में मिलती है. योजना में आप कम से कम 250 रुपये तो अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं.
निवेश की अवधि 15 साल है. लेकिन अकाउंट 21 साल तक चलता है. लेकिन 15 साल के बाद आप इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं. सिर्फ जमा राशि पर ब्याज ही मिलेगा. अगर आप चाहें तो बेटी के 18 साल होने पर कुछ शर्तों के साथ कुछ पैसे निकाल भी सकते हैं. आप यह अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं.