क्यों दुकान वाले क्रेडिट कार्ड से बिल पे करने पर 2-3 पर्सेंट एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं?
यह चार्ज क्यों लिया जाता है अक्सर लोग इस बारे में सोचते नहीं है. क्योंकि 2% को लोग एक छोटा अमाउंट समझ पे कर देते हैं.
तो हम आपको बताएं दरअसल ग्राहक से पोओस मशीन पर क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर जो 2% एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है. वह दुकान दर को देना होता है.
दरअसल बैंक द्वारा पोओस मशीन इस्तेमाल करने के लिए यह फीस के तौर पर दुकानदारों को बैंक को देना होता है. लेकिन दुकानदार इस चार्ज को अपने ग्राहकों से वसूलते हैं.
इसे लेकर आरबीआई ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई दुकानदार किसी ग्राहक से दो प्रतिशत का एक्स्ट्रा चार्ज मांगता है तो उसे देने की जरूरत नहीं है.
अगर आपसे फिर भी कोई दुकानदार क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर दो प्रतिशत एक्स्ट्रा भुगतान करने को कहता है. तो आप उसकी शिकायत उस बैंक से कर सकते हैं.
ऐसे केस में बैंक उस दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उससे अपनी साझेदारी तोड़ सकता है और उसे अपनी पीओएस मशीन का इस्तेमाल करने से रोक सकता है.