In Pics: कोटा में दिव्यांगों ने रैली निकाल कर दिया 100 प्रतिशत मतदान का संदेश, देखें तस्वीरें
राजस्थान के कोटा जिला प्रशासन द्वारा 100 प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कई नवाचार किए जा रहे हैं. यहां हर रोज नए-नए आयोजनों के माध्यम से मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है.
कोटा में रविवार (14 अप्रैल) को दिव्यांगों ने मतदान का संदेश दिया. साथ ही कहा कि हम 100 प्रतिशत मतदान करेंगे और लोगों को भी मोटिवेट करेंगे कि वोटिंग के लिए अपने बूथ पर जाएं और मतदान करें.
लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की लिस्ट में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को कोटा में दिव्यांग ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया.
कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया.
कलेक्ट्रेट चौराहा से दिव्यांग ट्राई साईकिल रैली को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल 2024 दूसरे चरण में मतदान होना है.
लोकसभा के लिए हो रहे मतदान दिवस पर सभी से अपील करना चाहूंगी कि अपने सभी कामों को छोड़कर इस दिन बूथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.