एटीम कार्ड में जो चिप लगी होती है उसका काम क्या होता है
आज के समय में एटीएम कार्ड एक बेहद जरूरी चीज बन गया है. इंसानी जीवन बिना एटीएम कार्ड के काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि पैसे निकालने के लिए पहले जो लंबी लाइन बैंक में लगा करती थी एटीएम के आने से अब लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती.
एटीएम कार्ड के इतिहास की बात की जाए तो साल 1967 में वैज्ञानिक जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरॉन ने इसकी खोज की थी. भारत में सबसे पहले एटीएम देने की सुविधा एचएसबीसी बैंक ने दी थी.
एटीएम प्लास्टिक का बना हुआ होता है उसमें जो सबसे जरूरी काम की चीज होती हैं वह एक छोटी सी चिप में होती हैं. क्या काम करती है यह चिप. क्या होता है इसका फंक्शन. चलिए जानते हैं.
एटीएम कार्ड में लगी हुई चिप को ईवीएम चिप कहा जाता है. जब भी आप कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तब यह ईवीएम चिप एक यूनिक ट्रांजैक्शन कोड बनती है. जो कि बाद में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
एटीएम कार्ड में चिप होने से यह कार्ड काफी सुरक्षित हो जाता है. चिप के चलते कार्ड का क्लोन नहीं बनाया जा सकता. इससे एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए काफी मदद मिलती है.