Voter Card Name Update: वोटर कार्ड में गलत है नाम तो चुनाव से पहले करें अपडेट, ये है तरीका
एबीपी लाइव | 26 Feb 2024 02:46 PM (IST)
1
आमतौर पर हमारे कई दस्तावेजों में प्रिंटिंग मिस्टेक हो जाती है, जिन्हें हम इग्नोर करते हैं. हालांकि जब इस डॉक्यूमेंट का काम पड़ता है तो फिर दिक्कत आती है.
2
वोटर कार्ड में भी कई लोगों के नाम में गलती होती है, इस गलती की याद तब आती है जब इलेक्शन का टाइम नजदीक आता है.
3
कई लोग चुनाव आते ही अपना वोटर कार्ड निकालते हैं और फिर उसमें अपडेट को लेकर सोचते हैं, लेकिन उन्हें इसका प्रोसेस नहीं पता होता.
4
आपको सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा. यहां लॉगइन करने के बाद आपको वोटर आईडी करेक्शन का ऑप्शन दिखेगा.
5
आपको नाम में करेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज देने होंगे, जिनसे ये प्रूफ हो सके कि आपका सही नाम क्या है.
6
आखिर में आवेदन को रिव्यू करने के लिए सबमिट कर दें, अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो आपके घर करीब 15 दिन में नया वोटर कार्ड पहुंच जाएगा.