Fastag Rules: कितने साल तक होती है फास्टैग की वैलिडिटी? जानें कब होता है एक्सपायर
एबीपी लाइव | 26 Feb 2024 12:16 PM (IST)
1
भारत में चलने वाले हर वाहन पर फास्टैग लगा होना जरूरी है, इसी के जरिए टोल प्लाजा पर टैक्स कटता है और आपकी कार निकलती है.
2
बिना फास्टैग के गाड़ी चलाने पर आपको टोल प्लाजा पर काफी देर रुकना पड़ता है और दोगुने पैसे चुकाने होते हैं.
3
फास्टैग से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं, जिनमें अब कोई भी एक से ज्यादा फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, साथ ही इसका केवाईसी भी जरूरी है.
4
आपको ये भी पता होना चाहिए कि फास्टैग की एक वैलिडिटी होती है. इसके बाद फास्टैग काम करना बंद कर देता है.
5
एक बार फास्टैग स्टीकर खरीदने के बाद आप पांच साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस इसमें रिचार्ज करना होता है.
6
अगर आपका फास्टैग किसी तरह डैमेज या फिर खराब हो जाता है तो आपको उस बैंक से संपर्क करना होगा, जहां से इसे इश्यू करवाया है.