Vande Bharat Express: 5 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी 343 किलोमीटर की दूरी, मुंबई को मिली दो और वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया. इनमें से एक ट्रेन मुंबई से साईनगर शिरडी चलेगी. वहीं दूसरी ट्रेन सोलपुर के लिए चलेगी.
इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिसमें 1,128 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. महाराष्ट्र में पहले से ही एक ट्रेन अहमदाबाद से महाराष्ट्र के लिए चलाई जाती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 200 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकती है. फिलहाल इसे 160 किमी प्रति घंटे के स्पीड से चलाया जा रहा है.
सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी और यह सीएसएमटी से सुबह 6.20 बजे चलेगी और 11.40 बजे साईनगर शिरडी पहुंच जाएगी.
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी हफ्ते में छह दिन चलेगी यानी बुधवार को नहीं चलाई जाएगी. यह 6.05 बजे सोलापुर से चलेगी और दोपहर बाद 12.35 बजकर सीएसएमटी पहुंचेगी.
CSMT से साईंनगर शिरड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 840 रुपये चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1670 रुपये होगा. वहीं कैटरिंग की सुविधा के साथ ये किराया 975 रुपये और 1840 रुपये होगा.
CSMT से सोलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किराया 1,000 चेयर कार के लिए और 2,015 रुपये एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए होगी. कैटरिंग की सुविधा के साथ किराया 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा.