Rani Chatterjee Real Name: मुस्लिम परिवार की लाडली कैसे बनी बिन शादी के मिस चटर्जी, जानिए रानी के नाम बदलने की वजह
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद रानी चटर्जी ने अपना नाम बदल दिया था. लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि मुस्लिम परिवार की साहिबा अंसारी कैसे बनी थीं रानी चटर्जी.
साहिबा अंसारी ने अपना नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के नाम पर रखा था.एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान नाम बदलना पड़ा था.
मनोज तिवारी के साथ 'ससुरा बड़ा पईसावाला' की शूटिंग के दौरान रानी को एक मंदिर का सीक्वेंस शूट करना था और इसी सीक्वेंस के दौरान साहिबा रानी बन गईं थी.
फिल्म के डायरेक्टर को डर था कि कहीं साहिबा के मुस्लिम होने की वजह से मीडिया मंदिर में हो रहे सीन को लेकर बवाल न मचा दे .
जिसके चलते डायरेक्टर ने साहिबा को अपना नाम बदलने की हिदायत दी थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने तुरंत अपने लिए ये नाम सोच लिया.
रानी चटर्जी का यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. रानी चटर्जी की इस धमाकेदार एंट्री पर फैंस ने सीटों पर खड़े हुए खूब तालियां भी बजाईं थी.
ऐसे में उस दिन से फिल्मी पर्दे पर साहिबा हमेशा-हमेशा के लिए रानी चटर्जी बन गईं. रानी के इस फैसले से उनके परिवार वाले थोड़े खफा जरूर हुए थे लेकिन आगे चलकर वो भी इस सच को अपना चुके थे.