UPI यूजर्स ध्यान दें, एक दिन में ट्रांसफर लिमिट कितनी है? यहां जानें पूरी जानकारी
UPI इस्तेमाल करने वाले कई बार जब यूजर्स बड़ी रकम भेजने की कोशिश करते हैं. तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है. इससे लोगों को लगता है कि शायद ऐप में कोई दिक्कत है. असल में ऐसा UPI की तय लिमिट की वजह से होता है. जिसके बारे में सभी यूजर्स को जानकारी होना जरूरी है.
UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट NPCI की ओर तय की गई है. इसके तहत एक यूजर एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये तक की रकम ट्रांसफर कर सकता है. यह लिमिट ज्यादातर बैंकों और UPI ऐप्स पर लागू होती है और आम यूजर्स के लिए यही स्टैंडर्ड नियम है.
यह लिमिट व्यक्ति से व्यक्ति यानी P2P और व्यक्ति से व्यापारी यानी P2M दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होती है. यानी चाहे आप किसी दोस्त को पैसे भेज रहे हों या किसी दुकान पर भुगतान कर रहे हों, कुल रकम एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती.
कुछ बैंकों ने ट्रांजैक्शन की संख्या पर भी लिमिट तय कर रखी है. जैसे अगर आपका खाता SBI में है. तो आप एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि P2M ट्रांजैक्शन की संख्या पर आमतौर पर कोई रोक नहीं होती.
कुछ खास मामलों में UPI से ज्यादा रकम ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है. टैक्स भुगतान, IPO के लिए आवेदन, RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम या वेरिफाइड अस्पताल और एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन को पेमेंट करने पर एक दिन में 1 से 5 लाख रुपये तक भेजे जा सकते हैं.
UPI Lite छोटे पेमेंट के लिए बनाया गया फीचर है. इसमें एक बार में अधिकतम 1 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. वहीं एक दिन में वॉलेट में 4 हजार रुपये तक जोड़े जा सकते हैं और किसी भी समय अधिकतम 5 हजार रुपये रखे जा सकते हैं.