Traffic Rules: ट्रैफिक का ये नया नियम नहीं जानते होंगे आप, कट सकता है मोटा चालान
चालान से बचने के लिए लोग काफी सावधानी से गाड़ी चलाते हैं और कोशिश करते हैं कि उन्हें जुर्माना न भरना पड़े.
हालांकि कई बार न चाहते हुए भी लोगों का चालान कट जाता है, जिसके बाद आपको ये जुर्माना भरना पड़ता है.
कार या बाइक चलाने वाले कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कुछ ट्रैफिक नियमों के बारे में पता ही नहीं होता है, ऐसे में जब उनका चालान होता है तो वो हैरान हो जाते हैं.
ऐसा ही एक नियम हाई बीम लाइट को लेकर भी है, अक्सर लोग शहरों में हाई बीम पर कार चलाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशान होती है.
हाई बीम से सामने से आ रही बाइक या कार के चालक के सामने चकाचौंध छा जाती है, जिससे कई हादसे भी होते हैं. इसीलिए हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ही हाईबीम का इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर आप शहर या फिर सिंगल लेन सड़क पर हाईबीम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए, मोटर व्हीकल रेगुलेशन के तहत ये गलत है और इसके लिए आपका भारी चालान हो सकता है.