Traffic Rules: सिग्नल पर स्टॉप लाइन करते ही लगता है इतना फाइन, कहीं आप भी तो बार-बार नहीं कर रहे ये गलती?
सड़क पर कार चलाते हुए कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. जब भी रेड लाइट होती है तो लोग रुक जाते हैं.
कई लोग रेड लाइट पर तो रुक जाते हैं, लेकिन अपनी कार को ऐसी जगह खड़ी कर लेते हैं, जहां से उनका चालान हो सकता है.
सड़क पर बनी हुई सफेद लाइन स्टॉप लाइन होती है, इसके साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग भी बनी होती है. जिससे लोग रोड क्रॉस करते हैं. कई लोग इस लाइन को पार कर लेते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं होता.
स्टॉप लाइन या जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने पर आपका 500 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है. ये चालान ट्रैफिक पुलिस भी काट सकती है और कैमरे भी आपको पकड़ सकते हैं.
इसीलिए जब भी आप रेड लाइट पर कार या बाइक रोकें तो इस बात का जरूर खयाल रखें कि आपकी गाड़ी सड़क पर बनी सफेद लाइन से पीछे हो.
कई लोग रेड लाइट होने से पहले दिखने वाली येलो लाइट को भी इग्नोर करते हैं. येलो लाइट में निकलने पर भी चालान काटा जा सकता है.