क्या होता है गोल्डन ब्लड ग्रुप, क्यों पूरी दुनिया में होता है खास?
एबीपी लाइव | 16 Apr 2024 11:54 AM (IST)
1
आज हम जिस ब्लड ग्रुप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो दुनिया की 8 अरब आबादी में महज 45 लोगों में ही है.
2
जी हां आपको ये जानकर आश्चर्य हुआ होगा. बता दें कि हम आरएच नल ब्लड ग्रुप (Rh Null Blood Group) की बात कर रहे हैं.
3
ये ब्लड ग्रुप उन लोगों के शरीर में पाया जाता है जिनका आरएच फैक्टर नल होता है. ये बहुत दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. इसी वजह से इसे गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है.
4
रिपोर्ट्स की मानें तो जब साल 2018 में पूरी दुनिया में इस खून की तलाश की गई थी तो दुनिया में महज 45 लोग ही ऐसे पाए गए थे जिनमें ये ब्लड था.
5
इस ब्लड ग्रुप के दुनिया में महज 9 ही लोग हैं जो अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं. वहीं ये दुनिया का सबसेे रेयर ब्लड होने के साथ दुनिया का सबसे महंगा ब्लड ग्रुुप भी है.