Sunroof Challan: सनरूफ वाली कार से सिर बाहर निकालने पर कितने का होता है चालान? ये है नियम
कई लोगों को कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पसंद होती है, वहीं कुछ लोग सनरूफ के शौकीन होते हैं. इसीलिए वो हजारों रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर सनरूफ वाली कार लेते हैं.
सनरूफ वाली कार लेने के बाद लोग अक्सर इसका इस्तेमाल भी खूब करते हैं, शहरों में भी आपने कई लोगों को सनरूफ से बाहर निकलकर हवा के मजे लेते देखा होगा.
अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सनरूफ के मजे आपको भारी पड़ सकते हैं.
सनरूफ से बाहर निकलने पर पुलिस आपको रोक सकती है और आपका चालान हो सकता है. क्योंकि ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनरूफ से सिर बाहर निकालने पर मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 177 के तहत चालान होता है. इसमें 100 से 300 रुपये तक का चालान हो सकता है.
इसीलिए अगर आपके पास भी सनरूफ वाली कार है तो संभलकर इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि हो सकता है कि अगले ही चौराहे पर आपका चालान काट दिया जाए.