Fastag Rules: फास्टैग से कट गया है डबल टोल टैक्स तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप? ऐसे मिलेगा रिफंड
एबीपी लाइव | 20 Mar 2024 10:59 AM (IST)
1
फास्टैग नहीं होने पर आपको दोगुना टोल टैक्स चुकाना होता है. यही वजह है कि लोग अपने फास्टैग को अपडेट रखते हैं.
2
कई बार फास्टैग को लेकर लोगों को शिकायतें भी होती हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के सवाल आपको दिख जाएंगे.
3
एक शिकायत ये भी रहती है कि जब फास्टैग से दो बार पैसा कट जाए तो क्या कर सकते हैं और ये कैसे रिफंड मिलेगा.
4
अगर कभी आपका भी डबल टोल टैक्स कट जाए तो आपको घबराने या फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये आपको वापस मिल जाएगा.
5
इसके लिए आपको उस बैंक से संपर्क करना है, जिससे आपने फास्टैग बनवाया है. कस्टमर केयर पर कॉल करके आपको इसकी जानकारी देनी होगी.
6
अगर डुप्लिकेट ट्रांजेक्शन हुआ है तो इस सूरत में बैंक की तरफ से आपके फास्टैग अकाउंट में रिफंड डाल दिया जाता है.