घर में रखे पुराने घड़े में फ्रिज की तरह ठंडा होने लगेगा पानी, करना होगा बस यह काम
ऐसे में गर्मी शुरू होते ही लोग अपने घर में रखे पुराने घड़े को धोकर फिर से इस्तेमाल में लाना चाहते हैं, लेकिन उसमें पानी ठंडा नहीं हो रहा. हम आपको वो ट्रिक्स बताएंगे, जिससे पुराने घड़े में भी पानी फ्रिज की तरह ठंडा होने लगेगा.
पुराने घड़े में पानी को फ्रिज की तरह ठंडा करने के लिए आपको छोटा सा काम करना होगा. सबसे पहले तो आप घड़े को चारों तरफ से अच्छे से धो लें.
घड़े को धोने के बाद उसमें नमक डालकर उसे कुछ देर तक चारों तरफ से रगड़ें. ऐसा करने से घड़े के बंद हुए छिद्र फिर से खुल जाएंगे. नमक से रगड़ने के बाद घड़े को एक बार फिर से धो लें.
अब आपका घड़ा पानी ठंडा करने के लिए तैयार है. हालांकि, अगर आप ज्यादा ठंडा पानी पीना चाहते हैं तो आपको एक दो काम और करने होंगे.
अगर आपके घर में बालू है तो कोशिश करें कि घड़े को बालू के ऊपर रखें और बालू पर पानी का छिड़काव करते रहें. इससे पानी ठंडा होगा.
अगर बालू नहीं है तो घड़ को किसी कपड़े या बोरे से चारों तरफ से लपेट दें और उसमें पानी का छिड़काव करें. इससे नमी बनी रहेगी और घड़े का पानी फ्रिज की तरह ठंडा होना शुरू हो जाएगा.