एक या दो नहीं सई ताम्हणकर की बॉडी पर बने हैं तीन खास टैटू, तस्वीरों में करती हैं फ्लॉन्ट
साई ताम्हणकर का नाम बॉलीवुड के टैलेंटिड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. जो अभी तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं.
साई ताम्हणकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर दिन फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में अक्सर एक्ट्रेस अपनी बॉडी पर बने टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
दरअसल एक्ट्रेस की बॉडी पर तीन टैटू बने हैं. जिसमें से एक उनके कंधे, दूसरा कलाई और एक अंगूठे के पास बनवाया हुआ है. सई के इन तीनों टैटू का मतलब भी बेहद खास है. जिसका खुलाका सई ने इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि अंगूठे के पास उन्होंने एक स्टार का टैटू बनवाया है.क्योंकि मुझे सितारे काफी पसंद है.
वहीं दूसरा टैटू सई की बायीं कलाई के नीचे की तरफ है. इस बारे में बताते हुए सई ने कहा था कि, 'ये दो लाइनें मेरी और गिरिजा ओक की हैं. हमारी गहरी दोस्ती है. ’
इसके साथ अलावा सई ने अपने कंधे पर कुछ रोमन अंक से टैटू बनवाया हुआ है. ये संख्याएं 27 \7 \13 हैं. ये एक्ट्रेस के एक्स पति अमय गोसावी से जुड़ी अहम तारीखें हैं. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है. लेकिन एक्ट्रेस ने टैटी रीमूव नहीं करवाया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सई फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आई थी. अब वो इमरान हाशमी के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखाई देंगी.
सई और इमरान हाशमी की ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. आज सोमवार को इसका धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया है.