किचन में कभी भी नहीं घुसेंगी चींटियां, बस अपना लें ये जरूरी टिप्स
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर उन्हें या तो मसलकर खत्म कर देते हैं, या फिर झाड़ू से झाड़कर घर से बाहर कर देते हैं. इसके बाजवूद चीटियां खत्म नहीं होती और कहीं न कहीं दिख ही जाती हैं. इसलिए हम आपको चीटियों को भगाने के लिए कारगर तरीके बता रहे हैं.
मीठी चीजों को देखकर इकट्ठा होने वाली चीटियों को नमक से एलर्जी होती है. इसलिए घर से चीटियों को भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़े से पानी में नमक मिलाकर उबाल लें और इन्हें चीटियों के ठिकानों पर छिड़कें, इससे वह मिनट भर में गायब हो जाएंगी.
मौसम बदलते ही चीटियां दिखना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. चीटियों को पुदीने की गंध बर्दाश्त नहीं होती है. ऐसे में पुदीने के रस को पानी में मिलाकर चीटियों वाली जगह पर छिड़कें.
चीटियों को भगाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसकी तेज गंज के कारण चीटियां आसपास भी नहीं भटकतीं. दालचीनी के पाउडर या एसेंशियल ऑयल को चीटियों के ठिकानों के पास रख दें.
काली मिर्च भी चीटियों को भगाने का कारगर उपाय है. घर में जहां से चीटियां आती हैं, वहां काली मिर्च का पाउडर छिड़क दें. इससे चीटियां गायब हो जाती हैं.
नीबू की गंध भी चीटियों को पसंद नहीं होती है. ऐसे में नीबू के रस को भी चीटियों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है. या फिर किचन के स्लेब पर नींबू के पानी से पोछा लगाकर चीटियों को दूर रख सकते हैं.