इस छोटी सी गलती पर कट जाता है हजारों का चलान, गाड़ी चलाने से पहले जान लें ये नियम
क्या आपकी भी कार या बाइक का चालान कटा है? अगर कट गया है तो इसका मतलब है कि आपने कहीं न कहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया होगा. अगर आपका चालान बार-बार कटता है तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसके बाद आपका चालान नहीं कटेगा.
सड़क पर बाइक या कार चलाते समय अक्सर लोगों को फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है. ऐसे में आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. तो भविष्य में जब भी ऐसा करने के बारे में सोचें तो समझ लें कि आपका चालान कटने वाला है.
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपनी कार या बाइक कहीं भी पार्क कर देते हैं. ऐसे में उनकी कार या बाइक को नगर प्रशासन खींच ले जाता है और भारी जुर्माना या चालान काट देता है. ऐसे में कार या बाइक पार्क करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे कहां पार्क कर रहे हैं.
वहीं, कुछ लोगों को सामान्य गति से गाड़ी चलाने की आदत नहीं होती है और ऐसे में वे ओवर स्पीडिंग का शिकार हो जाते हैं. जब चालान घर आता है तो होश उड़ जाते हैं. इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सड़क पर कई जगहों पर कैमरे या डिवाइस लगे होते हैं, जो आपकी स्पीड मापते हैं, इसलिए अगर आप गलती करते हैं तो आपका बार-बार चालान होगा.
इसके अलावा जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग करें या फिर कार चलाएं तो सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें.
कार, बाइक या किसी भी वाहन मालिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी वह अपने वाहन को लेकर घर से निकल रहे हैं तो उन्हें वाहन से संबंधित दस्तावेज और अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना चाहिए.