इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, चेक कीजिए कहीं आप भी तो नहीं शामिल
इनमें एक योजना है जिसका लाभ देशे के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिलता है. इस योजना का नाम है. प्रधानमंत्री आवास योजना.
इस योजना के तहत सरकार द्वारा इन सभी लोगों को रहने के लिए पक्का मकान देने का प्रावधान है. लेकिन सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास अपनी कोई मकान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला भी नहीं होना चाहिए.
अगर किसी के परिवार में कोई 10,000 रुपये से ज्यादा कमाता है. तो उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता.
इसके साथ ही अगर किसी के पास घर में कार, बाइक या नाव आदि है तो ऐसे परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र नहीं माना जाता
अगर आप भी इन परिवारों की कैटेगरी में आते हैं तो फिर आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.