ये हैं फरीदाबाद के सबसे महंगे स्कूल, फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश...
देश में कई स्कूल ऐसे हैं जिनकी फीस करोड़ों में हैं. जहां अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए आम आदमी सिर्फ सोच ही सकता है. आज हम इस लिस्ट में बात करेंगे फरीदाबाद के साथ सबसे महंगे स्कूलों की जिनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
uniapply.com प्लेटफार्म के मुताबिक फरीदाबाद के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है एमराल्ड इंटरनेशनल जिसकी 1 महीने की फीस है 9200 रुपये.
तो वहीं इस लिस्ट में अरावली इंटरनेशनल स्कूल भी जिसकी एडमिशन फीस ₹50,000 है. तो वहीं ट्यूशन फीस 24000 रुपये है और क्वार्टरली 27000 रुपये फीस के तौर पर देने होते हैं.
मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल की क्वार्टरली फीस 18,000 रुपये हैं. तो वहीं uniapply.com की जानकारी के अनुसार सैंक्टा मारिया स्कूल की नर्सरी की फीस 15,267 रुपये है.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी की फीस है 5810 रुपये. तो वहीं ग्रैंड कोलंबस की एडमिशन फीस ₹60,000 है और क्लास फर्स्ट से लेकर फिफ्थ तक तीन महीने की ट्यूशन फीस 30,690 है.
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल भी काफी मंहगा है. इसकी एडमिशन फीस 75,000 रुपये है. तो वहीं सालाना 165,000 रुपये के करीब ट्यूशन फीस है.