इन ट्रेनों में 365 दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं पैसेंजर्स, सिर्फ इन लोगों को ही मिलती है सहूलियत
भारतीय रेलवे के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए होते हैं. यह नियम सभी यात्रियों को मानने होते हैं. रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर के भी नियम तय किया गया है.
इसमें एक नियम यात्रा से कितने दिन पहले तक ट्रेन की बुकिंग की जा सकती है. इसको लेकर भी है. हाल ही में रेलवे की ओर से एडवांस बुकिंग के नियम में भी बदलाव किए गए हैं. पहले जहां ट्रेन की टिकट एडवांस में 120 दिन पहले तक बुक हो सकती थी.
वहीं अब यह सिर्फ 60 दिन पहले तक ही बुक की जा सकती है. 1 नवंबर 2024 से भारतीय रेलवे की ओर से यह नियम लागू कर दिया गया है. अब सिर्फ ताज एक्सप्रेस और गोमती जैसी कुछ ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों में एडवासं बुकिंग 60 दिन पहले ही कर सकेंगे.
लेकिन अब भी भारतीय रेलवे में कुछ यात्रियों को 365 दिन पहले एडवांस बुकिंग करने का मौका मिलता है. रेलवे की ओर से इस नियम को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अभी भी रेलवे में 365 दिन पहले एडवांस बुकिंग कर सकते हैं.
बता दें भारतीय रेलवे की ओर विदेशी पर्यटकों को यह सहूलियत मिलती है. वह 365 दिन पहले ही ट्रेन में एडवांस टिकट बुक करवा सकते हैं. 1 नवंबर से एडवांस बुकिंग के नियमों बदलाव हुए लेकिन यह नियम पहले की तरह बरकरार रखा गया है.
बता दें एडवांस बुकिंग का यह नियम भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जानी वाली सभी ट्रेनों पर लागू होता है. भारतीय रेलवे की ओर से विदेशी पर्यटकों के लिए कुछ खास ट्रेनों में स्पेशल कोटा भी रखा जाता है.