Weather Update: सर्द हवाओं ने बढ़ाई दिल्ली में ठिठुरन, UP, बिहार और राजस्थान में गिरा पारा, जानें अपने शहर का हाल
अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पर कोहरा छाया रहेगा. रात में बादल भी छाए रह सकते हैं. दिल्ली में 22 जनवरी को बारिश हो सकती है. दिल्ली में धिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पंजाब के कई इलाकों में आज कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, 20 से 24 जनवरी के बीच मौसम साफ रहेगा. वहीं, हरियाणा के कई इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 20 जनवरी के बाद से मौसम साफ रहेगा. 20 और 21 जनवरी को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.
अगर पहाड़ों की बात करें तो पहलगाम, कुपवाड़ा, श्रीनगर, कुकरनाग जैसे इलाकों में आज भी तापमान माइनस में रहेगा. उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के 45 जिलों के लिए कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान गलन भरी पछुआ हवाएं चल सकती हैं. इस वजह से तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
राजस्थान में लोगों को अभी एक और हफ्ते सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 जनवरी को मौसम साफ रह सकता है.
बिहार में अगेल दो दिनों में सर्दी और ज्यादा बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार,अगले दो दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहेगा. गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रह सकता है. सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.