घर के ये 5 सामान खाते हैं सबसे ज्यादा बिजली, जानें किससे ज्यादा आ रहा बिल?
घर में कौनसी 5 चीजें ज्यादा बिजली खाली है और इनमें से कौनसी चीज के चलते ज्यादा बढ़ता है बिजली बिल. जानना जरूरी है. पहले नंबर पर बात करें तो एसी बिजली का सबसे बड़ा खर्चा साबित होता है. अगर आप दिन में 8-10 घंटे एसी चलाते हैं. तो यह अकेले ही आपके पूरे बिजली बिल का लगभग 40% तक हिस्सा बना सकता है.
सर्दियों में गीजर दूसरी सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाली चीज है. अगर पानी बहुत ठंडा हो और गीजर को लंबे समय तक ऑन रखा जाए. पुराने मॉडल ज्यादा यूनिट लेते हैं. अगर आप 5-स्टार एनर्जी रेटिंग वाला गीजर लें और जरूरत के हिसाब से टाइम सेट करें तो बिल घट सकता है.
फ्रिज दिन-रात चालू रहता है. इसलिए इसकी बिजली खपत लगातार होती रहती है. अगर आपका फ्रिज पुराना है या उसमें कम स्टार रेटिंग है तो ये हर महीने बिल में 10-15% तक का योगदान देता है. फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें और बार-बार खोलने से बचें जिससे बिजली बच सके.
वॉशिंग मशीन का बिजली बिल पर असर कम दिखता है. लेकिन अगर आप रोजाना गर्म पानी वाला मोड या ड्रायर का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. तो यह खर्चा बढ़ा देता है. नॉर्मल या इको मोड में वॉश करने से 20% तक बिजली बचाई जा सकती है.
आयरन और माइक्रोवेव यह दोनों उपकरण थोड़े समय में ज्यादा बिजली खा जाते हैं. माइक्रोवेव को लंबे समय तक चालू रखना या बार-बार इस्तेमाल करना बिल बढ़ाता है. आयरन को लगातार ऑन रखने से भी बिजली की खपत बढ़ती है. बेहतर होगा इन्हें जरूरत के हिसाब से ही चलाया जाए.
अगर बात करें कि किससे सबसे ज्यादा बिल आता है. तो वह है एसी. उसके बाद गीजर और फ्रिज का नंबर आता है. बिजली बिल कम करना चाहते हैं तो एनर्जी एफिशिएंट अप्लायंसेज का इस्तेमाल करें. और कुछ सेटिंग्स पर ध्यान दें और जरूरत न हो तो उपकरण बंद रखें.