एसी से भी ठंडी हवा देगा आपका कूलर, बस आजमा लें ये आसान टिप्स
अगर आपकी जेब भारी नहीं है, लेकिन फिर भी आप एसी जैसी ठंडी हवा खाना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसे अमल में लाने के बाद आपका कूलर एक दम एसी जैसी ठंडी हवा देगा.
दरअसल बहुत से लोग कूलर को बंद कमरों में रखकर इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से कमरे में वेंटिलेशन नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से कमरे में कूलर के चलते हुए भी सफोकेशन होने लगती है. इसलिए हमेशा कूलर जितना हो सके घर के बाहर खिड़की पर ही लगाएं.
इसके अलावा आप कूलर की खिड़कियों पर लगी घास को बदलकर पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ज्यादा कूलिंग करते हैं और इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है. नए पैड के लगाने से कूलर ठंडी और तेज हवा देता है.
इसके अलावा एक देसी जुगाड़ भी आप ठंडी हवा के लिए लगा सकते हैं, जिसे मटका जुगाड़ कहा जाता है. इस जुगाड़ में आपको एक मटका लेकर उसके तले पर एक छेद कर देना है.
इसके बाद मटके को कूलर में रख कर उसमें पानी भर लेना है और पंप को मटके में डाल देना है. ऐसा करने से कूलर एसी से भी ज्यादा ठंडी हवा देने लगेगा.
ध्यान रहे कि मटके के साथ-साथ कूलर के टैंक में भी आपको पानी भरना है. बेहतर होगा कि आप मटके के तले पर छोटे छोटे छेद करने की कोशिश करें. जिससे टैंक में पानी भरने के साथ मटके में भी पानी बढ़ने लगेगा.